हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

LIVE: हरियाणा की दिन भर की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए हर अपडेट - हरियाणा की बड़ी खबरें

haryana-big-stories
हरियाणा की दिन भर की बड़ी खबरें

By

Published : Jan 13, 2021, 11:13 AM IST

Updated : Jan 13, 2021, 4:46 PM IST

16:41 January 13

हरियाणा को मिली 2 लाख 41 हजार 500 कोविशील्ड वैक्सीन की डोज- विज

चंडीगढ़: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया ट्वीट

हरियाणा को मिली 2 लाख 41 हजार 500 कोविशील्ड वैक्सीन की डोज  

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रिसिव की गई वैक्सीन- अनिल विज  

स्टेट वैक्सीन स्टोर कुरुक्षेत्र में भेजी जा रही हैं वैक्सीन  

विज ने कहा आज शाम तक 20 हजार डोज और प्राप्त की जाएंगी

15:40 January 13

रोहतक- 26 जनवरी को भेड़, बकरी, गाय और भैंस के साथ घुसेंगे दिल्ली- किसान

  • रोहतक: 26 जनवरी को खाली हो जाएगा हरियाणा और पंजाब- किसान
  • आंदोलनकारी किसानों का बड़ा ऐलान- भेड़, बकरी, गाय,भैंस के साथ घुसेंगे दिल्ली
  • 26 जनवरी को प्रधानमंत्री को नहीं फहराने देंगे झंडा
  • प्रदर्शन कर रहे किसानो ने जलाई कृषि कानून की प्रतियां
  • वीरवार को सीएम खट्टर, पीएम मोदी और दुष्यंत का जलेगा पुतला- किसान

15:06 January 13

हरियाणा बीजेपी सूबे में कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम नहीं करेगी- कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर

  • चंडीगढ़: गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बयान
  • प्रदेश की स्थिति की जानकारी हमने अमित शाह को दी है और वो संतुष्ट दिखे.
  • परिवार में जैसे परिस्थिति की बात मुखिया से होती है. उसी तरह से पार्टी और सरकार में बातचीत सामान्य होती है.
  • करनाल की घटना के बारे भी अमित शाह से बातचीत हुई है और सीएम ने जो निर्णय लिया उससे गृह मंत्री सहमत थे.
  • समाज की समझ में भी बात आई कि कुछ लोगों ने गलत काम किया है.
  • अमित शाह का भी सुझाव है और हमनें भी तय किया कोई कार्यक्रम अब राजनीतिक नहीं करेंगे
  • गुर्जर ने कहा किसी तरह के टकराव की स्थिति पैदा हो हम नहीं चाहते हैं
  • सीएम गृह मंत्री से समय लेकर मिलने गए थे और सामान्य मुलाकात थी- कंवरपाल गुर्जर

13:08 January 13

नगर पालिका चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयुक्त को नोटिस

  • नगर पालिका चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयुक्त को नोटिस
  • तीन अधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस
  • हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना मामले में डाली गई है याचिका
  • कोर्ट से नोटिसों का जवाब देने के लिए मांगा गया समय
  • 27 जनवरी को मामले में होगी अगली सुनवाई
  • नोटिसों को हरियाणा सरकार एएजी ने किया स्वीकार
  • राज्य चुनाव आयुक्त दिलीप सिंह के खिलाफ याचिका
  • शहरी स्थानीय निकाय निदेशक अशोक कुमार मिश्रा को नोटिस
  • जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह को भी मिला है नोटिस

13:06 January 13

पीएम से मुलाकात के बाद दुष्यंत चौटाला सीधे चंडीगढ़ रवाना

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पीएम से मुलाकात खत्म

पीएम से मुलाकात के बाद दुष्यंत चौटाला सीधे चंडीगढ़ रवाना

13:04 January 13

सोनीपत में तमंचे की नोक पर लूट की वारदात

  • सोनीपत में बदमाशों का आतंक
  • टीका राम कॉलेज के पास दो नकाबपोश बदमाशों ने की लूट
  • तमंचे की नोक पर दिया लूट की वारदात को अंजाम
  • फार्म भंडार के संचालक से 24 हजार रुपये लूटकर बदमाश हुए फरार
  • देर रात लूट की वारदात को दिया अंजाम
  • पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
  • वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुची
  • थाना पुलिस ने अंकित फार्म भंडार के संचालक के बयान पर किया मामला दर्ज
  • पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर की जांच शुरू

12:11 January 13

पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

पीएम आवास पर हो रही है बैठक

प्रधानमंत्री के साथ किसान आंदोलन और प्रदेश के मौजूदा हालात पर चर्चा संभव

11:55 January 13

गोहाना: ढाई लाख रुपए की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

  • गोहाना: ढाई लाख रुपए की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
  • दुबई भेजने के नाम पर की गई थी ठगी
  • पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से आरोपी को किया गिरफ्तार
  • आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया
  • महिला यूनिवर्सिटी की आनंदी ब्रह्मचारी के बेटे से हुई थी ठगी
  • आनंदी ने धोखाधड़ी की महिला थाने में दी थी शिकायत

11:19 January 13

गोहाना: PWD की मंजूरी के बिना बने स्मारक के खिलाफ शिकायत

गोहाना- PWD की मंजूरी के बिना ही रोहतक-पानीपत रोड पर बीचों-बीच बने स्मारक 
अधिकारियों ने पुलिस में दी दोनों चौक बनाने वाले समाज के खिलाफ शिकायत 
रोहतक रोड पर सेन समाज के लोगों ने सेन चौक बनाया 
पानीपत खानपुर मोड के सामने सावित्रीबाई फुले का चौक बना दिया 
4 किलोमीटर में चार स्मारक बनाने के खिलाफ शिकायत

11:16 January 13

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की क्लास में अश्लील वीडियो चलने के मामले में केस दर्ज

  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में MSW कक्षा में अश्लील वीडियो चलने के मामले में केस दर्ज
  • धारा 67ए आईटी एक्ट के तहत केयूके थाने में दर्ज किया गया मुकदमा

11:04 January 13

बड़ी खबरें लाइव अपडेट

  • दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
  • दोपहर 11:45 बजे होगी पीएम और दुष्यंत चौटाला के बीच मुलाकात
  • किसान कानून और किसान आंदोलन पर पीएम से चर्चा करेंगे उपमुख्यमंत्री
  • हरियाणा के मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी हो सकती है चर्चा- सूत्र
  • टेक्सटाइल हब, एयरपोर्ट, ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर, रेल मार्गों पर होगी बात
Last Updated : Jan 13, 2021, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details