हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बजट सत्र के लिए भेजे गए 250 प्रश्न, 2 प्राइवेट मेंबर बिल, 5 मार्च से शुरू होना है बजट सेशन - हरियाणा बजट सत्र 2021

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 5 मार्च से शुरू हो रहा है. इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जानकारी दी.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

By

Published : Feb 12, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 2:36 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि 5 मार्च से बजट सत्र शुरू होगा और चंडीगढ़ प्रसाशन की कोविड गाइडलाइन को फॉलो किया जाएगा. हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में सोशल डिस्टेंस रखा जाएगा. विपक्ष की ओर से अभी तक कोई अविश्वास प्रस्ताव नहीं मिला है. नियम कहता है कि सदन की कार्यवाही से 1 घण्टा पहले अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. जिस पर सदन में 18 विधायकों का अनुमोदन सदन में जरूरी है. जिसके बाद उसपर चर्चा होगी और वोटिंग के लिए समय तय किया जाएगा.

बजट सत्र की जानकारी देते विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता

विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि 5 मार्च से शुरू होने जा रहे बजट सत्र को लेकर अभी तक 4 कॉलिंग अटेंशन औए 2 प्राइवेट मेंबर बिल भी मिले हैं. जिनमे कृषि कानूनों पर चर्चा कराने की मांग की गई है. सत्र की कार्यवाही के लिए अभी तक 250 प्रश्न सदस्यों से मिले हैं. प्रश्नों का चयन ड्रा के जरिए किया जाएगा. हरियाणा के कानूनों से पंजाब का नाम हटेगा ये बिल इस बार बजट सत्र में आने की उम्मीद है. गौरतलब है कि 250 के करीब प्रश्न अभी तक सदन में भेजे गए हैं. वहीं प्रश्नों को लेकर ड्रॉ के माध्यम से तय किया जाएगा. आने वाले समय में और मुद्दों को लेकर विधायक ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव भेजेंगे.

ये भी पढ़ें- बोर्ड छात्र एनरोलमेंट शुल्क भरने के लिए 20 तक कर सकते हैं आवेदन, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Last Updated : Mar 2, 2021, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details