चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सहित अन्य सदस्यों ने भी रणबीर गंगवा को सर्वसम्मति से विधानसभा उपाध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
ईटीवी से खास बातचीत डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि सदन ने उन्हें सर्वसम्मति से चुना है. इसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा कि अपने हल्के की जनता की बदौलत यहां पहुंचे हैं. हल्के के विकास के कार्यों को प्राथमिकता से करेंगे.
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की ईटीवी भारत से खास बातचीत. वहीं सदन में विपक्ष को सत्ता पक्ष के मुकाबले पूरा समय दिए जाने पर रणबीर गंगवा ने कहा कि स्पीकर की अनुपस्थिति में उनका पूरा प्रयास रहेगा कि विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों के विधायकों को पूरा समय दें एवं बिना भेदभाव के सदन की कार्यवाही चले.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार बनना लोकतंत्र पर दाग- दीपेंद्र हुड्डा
उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है जब संविधान दिवस के मौके पर बुलाये विशेष सत्र में उन्हें डिप्टी स्पीकर चुना गया है. गौरतलब है कि विधायक रणबीर गंगवा को विधानसभा का डिप्टी स्पीकर चुने जाने का पस्ताव रखा गया था जिसके बाद सर्वसमति से उन्हें विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया.