हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोना-चांदी के दाम में आई गिरावट, जानिए क्या है नए रेट - सोना चांदी के ताजा भाव

गुरुवार को सोना और चांदी (Gold-Silver Price Today) के भाव में गिरावट आई है. अगर आप सोना या चांदी में से कुछ खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है.

GOLD SILVER PRICE TODAY 26 AUGUST IN SARAFA MARKET
सोना-चांदी के दाम में आई गिरावट, जानिए क्या है नए रेट

By

Published : Aug 26, 2021, 7:11 PM IST

चंडीगढ़: आप सोना या चांदी में से कुछ खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए नए भाव जानने जरूरी है. गुरुवार को सोना-चांदी (Gold-Silver Price Today) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jweller Association) के अनुसार, आज 999 शुद्धता वाले सोने (Gold Price) की कीमतों में 154 रुपये की गिरावट आई है. ये 47,294 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. जबकि बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान सोना 47,448 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

वहीं बात चांदी (Silver Price) की करें तो गुरुवार को चांदी की कीमतों में भी कमी आई है. आज 76 रुपये की गिरावट के साथ 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 63,306 रुपये प्रति 1 किलोग्राम पर पहुंच गया है. वहीं बुधवार को चांदी 63382 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें:मानसून में ऐसे करें चांदी के गहनों की देखभाल

अगर आप सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो बाजार में आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट 4729.00 रुपये प्रति एक ग्राम है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 4332.00 रुपये प्रति ग्राम है. बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:जातीय जनगणना : मुकेश सहनी ने पीएम मोदी को तोहफे में भेंट की चांदी की मछली

सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई से 10,000 रुपये से भी अधिक गिर चुकी है. पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना सराफा बाजार में यह 46,334 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है. कोविड की दूसरी लहर कम होने से बाजारों में रौनक लौटने लगी है. सोने की कीमतों में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशकों के पीछे हटने से कीमती धातुओं में गिरावट का दौर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details