चंडीगढ़: हरियाणा में वीरवार को सोने-चांदी के भाव जारी हो गए हैं. आज सोना-चांदी खरीदने वालों को ज्यादा कीमतें चुकानी पड़ेगी. सर्राफा बाजार में आज सोने- चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली (GOLD SILVER PRICE IN HARYANA) है. 24 कैरेट वाला दस ग्राम सोना बढ़कर 54,300 रुपये पहुंच गया है, जबकि एक किलो चांदी के रेट भी बढ़ गए हैं. अब यह 66,000 रुपये प्रतिकिलो बिक रही (SILVER PRICE IN HARYANA)है. बता दें कि बुधवार को सोने के दाम 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे.
वीरवार को सर्राफा बाजार में चांदी के दाम सौ रुपये का इजाफा हुआ है. बुधवार को चांदी के दाम 65,900 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए थे. अगर आप गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट में बनती (GOLD PRICE IN HARYANA) है. आज आपको 22 कैरेट सोना बीते कल के मुकाबले 100 रुपये महंगा मिलेगा. बाजार में आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट 49,500 रुपये प्रति दस ग्राम है. बता दें कि गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है.