चंडीगढ़: हरियाणा में शुक्रवार को सोने-चांदी के भाव जारी हो गए हैं. आज सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी के भाव में कमी आई है. 24 कैरेट वाला दस ग्राम सोना सस्ता होकर 53, 800 रुपये पहुंच गया है, जबकि एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए हैं. अब यह 65, 000 रुपये प्रतिकिलो बिक रही (Silver rate in haryana)है. बता दें कि वीरवार को सोने के दाम 54,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे.
सर्राफा बाजार में चांदी के दाम पांच सौ रुपये की गिरावट आई है. वीरवार को चांदी के दाम 65, 500 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए थे. अगर आप गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट में बनती (Gold Rate in Haryana) है. आज आपको 22 कैरेट सोना बीते कल के मुकाबले 500 रुपये सस्ता मिलेगा. बाजार में आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट 48 हजार 700 रुपये प्रति दस ग्राम है. बता दें कि गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है.