चंडीगढ़:बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट के निधन से हर कोई हैरान है. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. लेकिन कई लोग सोनाली की मौत पर संदेह भी जता रहे हैं. वहीं, मीडिया से रूबरू गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि वह सोनाली फोगट के निधन को लेकर काफी गंभीर हैं (Pramod Sawant On Sonali Phogat Death) और इस मामला को गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोनाली फोगट के मौत के कारणों का पता लगाने के लिए डीजीपी खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा (Sonali Phogat Death). उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच और डीजीपी के अनुसार कार्डियक अरेस्ट का अनुमान लगाया जा रहा है.
भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत से फतेहाबाद के भूथनकलां गांव में हर कोई स्तब्ध है. पूरे गांव में इस खबर से शोक की लहर है. सोनाली फोगाट के 2 भाई और दो बहने हैं. उसके दोनों भाई भूथनकलां गांव में ही रहते हैं. परिवार को जैसे ही मंगलावर सुबह सोनाली फोगाट की मौत की सूचना मिली. इसके फौरन बाद सोनाली के भाई रिंकू फौरन गोवा के लिए रवाना हो गए. आज दोपहर 3 बजे फ्लाइट से उनका शव गोवा से रवाना होगा जो शाम तक हिसार पहुंचेगा. इसके बाद हिसार में सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार (Sonali Phogat Funeral In Hisar) किया जाएगा.
घर पर रिश्तेदारों का पहुंचना शुरू: सोनाली फोगाट के निधन की सूचना मिलते ही उनके घर पर रिश्तेदारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके अलावा गांव के लोग भी शोक जताने उनके घर पहुंच रहे हैं. वहीं सोनाली के भाई वतन ढाका ने बताया कि सोमवार रात ही उनकी सोनाली से बात हुई थी. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि बहन से वह अंतिम बातचीत थी. अब कभी सोनाली की आवाज सुनाई नहीं देगी.
जब भी गांव आती थीं, सुनती थीं समस्याएं- सोनाली फोगाट जब भी अपने पैतृक गांव आती तो लोगों से मिलती थी और लोगों की समस्याएं भी सुनती थीं. चौपाल पर बैठे लोगों ने शोक जताते हुए कहा कि सोनाली फोगाट गांव की बेटी थी. उनके निधन से पूरा गांव दुखी है. उनके साथ पढ़ चुके एक शख्स ने बताया कि सोनाली उनकी जूनियर थी. उन्होंने जब इलेक्शन लड़ा था तो गांव वालों ने चुनाव कैंपेन में भाग लिया. वे शुरू से ही कलाकारी और राजनीति में रूचि रखती थीं.