हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा की गैंग का मुंबई कनेक्शन, पूछताछ में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे - राजस्थान

जयपुर के बगरू थाना इलाके में स्थित शंकरा रेजिडेंसी से पुलिस ने हरियाणा की गैंग के शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में बदमाश रोजाना चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं. बदमाशों से पूछताछ के दौरान अब एक नई बात सामने आई है, जिसमें उन्होंने गैंग के मुंबई कनेक्शन को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.

gangsters

By

Published : Jul 19, 2019, 9:19 AM IST

Updated : Jul 19, 2019, 9:25 AM IST

चंडीगढ़/जयपुर.हरियाणा की गैंग के शातिर बदमाशों के जयपुर में गिरफ्तार होने की जानकारी मिलने के बाद अब तक दिल्ली, आगरा और चेन्नई से कई पीड़ित सामने आ चुके हैं. इसके साथ कुछ अन्य पीड़ित भी हैं, जिन्होंने फोन के जरिए पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क किया है.

यहां देखें वीडियो.

वहीं, गिरफ्त में आए गैंग के शातिर सदस्यों ने पूछताछ में गैंग के मुंबई कनेक्शन का खुलासा किया है. गैंग के सदस्यों ने बताया कि किस तरह से वह दूसरे शहरों के लोग को जयपुर में बुलाकर उनका अपहरण कर फिरौती के लिए प्रताड़ित करते थे, उसी तरह से जयपुर के जिस व्यक्ति का अपहरण करना होता था, तो उसे मुंबई बुलाकर उसका अपहरण किया जाता था.

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि जयपुर के लोगों का मुंबई में अपहरण करने के बाद उनसे फिरौती मांगी जाती और फिर वहां उन्हें प्रताड़ित किया जाता था. हालांकि जयपुर से अब तक गैंग के सदस्य कितने लोगों को मुंबई बुलाकर अपहरण कर फिरौती ले चुके हैं, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है.

Last Updated : Jul 19, 2019, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details