चंडीगढ़:आगामी दो मार्च से हरियाणा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. जिसको लेकर मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda) की ओर से विधायक दल की बैठक बुलाई गई. जिसमें सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर से एमएलए गीता भुक्कल (former education minister geeta bhukkal) ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.
गीता भुक्कल ने कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. ऐसे बहुत से मुद्दे हैं, जिनकी तरफ सरकार का ध्यान नहीं है और उन सभी मुद्दों को हम सत्र के दौरान उठाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे. उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान डाडम हादसा को प्रमुखता से उठाया जाएगा. क्योंकि कांग्रेस की ओर से पिछले काफी समय से सरकार के सामने यह मुद्दा लाया गया था कि डाडम में अवैध खनन जारी है, लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इस वजह से वहां पर इतना बड़ा हादसा हुआ.
इसके अलावा प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. प्रदेश में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. स्वास्थ्य सेवाएं भी बिगड़ती जा रही हैं. प्रदेश में डॉक्टर्स की भारी कमी है. दूसरी ओर आंगनबाड़ी वर्कर्स भी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं. जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है. उनकी जमीन अभी तक गिरदावरी भी नहीं हो पाई है. उन्हें मुआवजा कैसे मिलेगा इस तरह और भी कई मुद्दे हैं, जिन्हें सत्र के दौरान उठाया जाएगा.