चंडीगढ़: विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि जिले में ऐसी कोई सड़क नहीं है जिस पर चलने का जजिया कर ना वसूल किया जा रहा हो. वहीं नीरज शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद के लोग हर तरह का टैक्स भर रहे हैं लेकिन हमें प्रदूषण से कैंसर मिल रहा है. इस दौरान सदन में बिजली का बिल 1 लाख 70 हजार आने का मुद्दा भी उठाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कॉन्ट्रैक्टर्स की सरकार है क्योंकि बिजली के बिल को लेकर जब भी बात की जाती है तो कॉन्ट्रैक्टर से बात करने की बात कही जाती है.
हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन भी कई मुद्दों को लेकर सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला. कई मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष जहां आमने सामने नजर आए. वहीं विपक्षी विधायकों ने राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सरकार को कई मुद्दों को लेकर भी घेरा.
ईटीवी भारत से बातचीत में फरीदाबाद से कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि जिले में एकमात्र कांग्रेसी विधायक हैं. सरकार बनाने में जिले की अहम भूमिका रही बावजूद इसके हर सड़क पर जजिया कर वसूल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में कहीं से भी एंटर करने पर जजिया कर यानि टोल टैक्स वसूल किया जाता है जबकि सबसे ज्यादा अधिक फरीदाबाद के लोग टैक्स भरते हैं.