चंडीगढ़: सरकार ने आम बजट को पेश कर दिया है, जिसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बारे में हमने वित्तीय मामलों के जानकार और सीआईआई चंडीगढ़ चैप्टर के निदेशक सर्वजीत सिंह से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने इस बजट को एक बैलेंस्ड बजट बताया.
सर्वजीत सिंह विर्क ने कहा है कि ये एक ऐसा बजट है जो पहली नजर में शायद किसी को आकर्षित ना करें, लेकिन जब इस बजट पर गौर किया जाए तो ये समाज के हर वर्ग को प्रभावित कर सकता है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा है और हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ घोषणाएं जरूर की हैं. जिसे देख कर लगता है कि सरकार ने बजट को बनाने में काफी रिसर्च की है. सरकार ने उद्योग खेती शिक्षा पर्यावरण महिलाओं छोटे उद्योगों आदि को लेकर घोषणा की हैं, जो काफी अच्छी घोषणाएं हैं.
उन्होंने कहा कि हमें इस बात को समझना चाहिए कि एक दिन में कुछ भी बदलाव नहीं हो सकता, सरकार ने इसी दूरदर्शिता के चलते इस तरह के बजट को तैयार किया है. ये बजट कुछ दिनों में कोई बदलाव नहीं ला सकता लेकिन अगर इस बजट की घोषणाओं पर लंबे समय तक काम किया जाए तो ये देश के लिए शानदार साबित होगा.