दिल्ली/चंडीगढ़ःकांग्रेस के पूर्व सांसद और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश कांग्रेस में हुई उठापटक पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कल 4 बजे से प्रदेश में बीजेपी का नारा बदल गया है. पहले उनका नारा था कि अबकी बार 75 पार जो अब बदलकर हो गया है, अबकी बार प्रदेश से बीजेपी बाहर.
अशोक तंवर पर ये बोले दीपेंद्र हुड्डा
जब अशोक तंवर और किरण चौधरी की कांग्रेस में भूमिका को लेकर दीपेंद्र हुड्डा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सबकी भूमिका रहती है. सब अपने-अपने तरीके से काम करते हैं.