हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा कांग्रेस में बदलाव पर दीपेंद्र हुड्डा का बयान, 'अबकी बार प्रदेश से बीजेपी बाहर' - assembly election 2019

भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस में चुनाव की कमान मिलने के बाद हुड्डा समर्थक खुश हैं. उनके पुत्र दीपेंद्र हुड्डा ने भी पहली बार इस उठापटक को लेकर बयान दिया है.

deepender hooda

By

Published : Sep 5, 2019, 3:36 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़ःकांग्रेस के पूर्व सांसद और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश कांग्रेस में हुई उठापटक पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कल 4 बजे से प्रदेश में बीजेपी का नारा बदल गया है. पहले उनका नारा था कि अबकी बार 75 पार जो अब बदलकर हो गया है, अबकी बार प्रदेश से बीजेपी बाहर.

अशोक तंवर पर ये बोले दीपेंद्र हुड्डा
जब अशोक तंवर और किरण चौधरी की कांग्रेस में भूमिका को लेकर दीपेंद्र हुड्डा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सबकी भूमिका रहती है. सब अपने-अपने तरीके से काम करते हैं.

कांग्रेस में उठापटक के बाद सुनिए अशोक तंवर पर क्या बोले दीपेंद्र हुड्डा

4 अगस्त को क्या हुआ ?
4 अगस्त यानि कल कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व में बड़ा उलटफेर करते हुए अशोक तंवर को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया और कुमारी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया.

इसके अलावा किरण चौधरी को हटाकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएलपी लीडर बनाया गया. साथ ही हुड्डा को इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का अध्यक्ष भी बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details