चंडीगढ़: यूटी सचिवालय में मंगलवार को एक कर्मचारी के कोरोना संदिग्ध पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक ये कर्मचारी पिछले 1 हफ्ते से बीमार था. इसे खांसी और जुकाम था. इसके बावजूद ये लगातार सचिवालय में अपनी ड्यूटी पर आ रहा था.
बताया जा रहा है कि कोरोना संदिग्ध व्यक्ति अधिकारियों तक फाइलें पहुंचाने का काम करता था. कोरोना संदिग्ध सचिवालय के लगभग हर कमरे में जाता था. इस वजह से मामला और भी गंभीर हो गया है.
यूटी सचिवालय का कर्मचारी कोरोना संदिग्ध, क्लिक कर देखें वीडियो सचिवालय काफी संवेदनशील जगह है. यहां पर चंडीगढ़ के सभी बड़े अधिकारी बैठते हैं. ऐसे में यहां पर कोरोना संदिग्ध व्यक्ति का पाया जाना एक बड़ी लापरवाही मानी जा रही है. फिलहाल संदिग्ध व्यक्ति का सैंपल ले लिया गया है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चल पाएगा कि वो पॉजिटिव था या नहीं.
गौरतलब है कि मंगलवार को चंडीगढ़ में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. ये सभी मरीज बापू धाम कॉलोनी से हैं. इसके अलावा 3 नए कोरोना मरीज भी सामने आए. ये मरीज भी बापूधाम के रहने वाले हैं. चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 301 हो गई है. जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 82 है. जबकि 214 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि 5 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- मेयर के लिए डायरेक्ट चुनाव को लेकर गृह मंत्री और सीएम में फिर छिड़ी 'जंग'