चंडीगढ़: करनाल के जिला अधिकारी ने ब्लॉक अधिकारी को पत्र लिखा. जिसमें कहा गया कि वो स्कूल अध्यापकों की ड्यूटी शराबी और दूसरा नशा करने वालों की सूची बनाने में लगाए. इसपर अब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है.
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि अंधेर नगरी-चौपट राजा यही है भाजपा-जजपा का बैंड बाजा. रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि अब स्कूल मास्टर शराबियों की गिनती करेंगे और उनकी सूची बनाएंगे. तो फिर बच्चों को कब पढ़ाएंगे और सिखाएंगे.