हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा विधानसभा के गेट पर सियासी ड्रामा, हुड्डा समेत कांग्रेस विधायकों को नहीं मिली एंट्री

कांग्रेस विधायकों को विधानसभा परिसर के गेट पर ही रोक के जाने पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा नाराज दिखे. इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सुरक्षाकर्मियों के साथ नोक झोंक भी हो गई.

Congress MLAs including Hooda were stopped at the assembly gate
हुड्डा समेत कांग्रेसी विधायकों को विधानसभा गेट पर रोका

By

Published : Mar 3, 2020, 1:42 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया. जो कि हाईकोर्ट चौक से लेकर विधानसभा परिसर तक किया जाना था.

इस दौरान सभी कांग्रेसी विधायकों को विधानसभा परिसर में घुसने नहीं दिया गया. चंडीगढ़ पुलिस और हरियाणा पुलिस के अधिकारियों और जवानों द्वारा विधायकों को गेट बंद कर विधानसभा परिसर से बाहर ही रोक दिया गया. जिसके बाद कांग्रेस ने विधानसभा के गेट के बाहर ही सरकार विरोधी नारे लगाए.

हुड्डा समेत कांग्रेसी विधायकों को विधानसभा गेट पर रोका गया, देखें वीडियो

कांग्रेस विधायकों को विधानसभा परिसर के गेट पर ही रोके जाने पर कांग्रेसी विधायक और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा नाराज दिखे. इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सुरक्षाकर्मियों के साथ नोक झोंक भी हो गई.

हुड्डा ने पुलिस अधिकारियों से रोके जाने का लिखित आदेश भी मांगा, लिखित में आदेश ना होने के चलते कांग्रेस विधायकों ने सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद और तानाशाही नहीं चलेगी के नारे भी लगाए.

विधानसभा परिसर के गेट पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन 10 से 15 मिनट तक चलता रहा और इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पुलिस अधिकारियों में कई बार बहस देखने को मिली.

हुड्डा ने इस दौरान सरकार को तानाशाह करार दिया. साथ ही इस तरह से गेट पर विधायकों को रोकना सरकार की मनमानी करार दिया और नियमों के खिलाफ भी बताया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 8वें दिन कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details