चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया. जो कि हाईकोर्ट चौक से लेकर विधानसभा परिसर तक किया जाना था.
इस दौरान सभी कांग्रेसी विधायकों को विधानसभा परिसर में घुसने नहीं दिया गया. चंडीगढ़ पुलिस और हरियाणा पुलिस के अधिकारियों और जवानों द्वारा विधायकों को गेट बंद कर विधानसभा परिसर से बाहर ही रोक दिया गया. जिसके बाद कांग्रेस ने विधानसभा के गेट के बाहर ही सरकार विरोधी नारे लगाए.
कांग्रेस विधायकों को विधानसभा परिसर के गेट पर ही रोके जाने पर कांग्रेसी विधायक और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा नाराज दिखे. इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सुरक्षाकर्मियों के साथ नोक झोंक भी हो गई.