चंडीगढ़: गृहमंत्री से पुलिस कर्मचारियों का प्रदेश की रोडवेज बसों में किराया को माफ किए जाने की मांग रखी गई है. ये मांग समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के द्वारा रखी गई.
छौक्कर ने पुलिस कर्मचारियों का मुद्दा उठाया
इसके बारे में जानकारी देते हुए धर्म सिंह छौक्कर ईटीवी भारत को बताया कि हरियाणा पुलिस के लिए 24 जनवरी 2011 को एक चिट्ठी जारी की गई थी. इसमें कहा गया था कि हरियाणा पुलिस का कर्मचारी खुद अपना किराया वहन करेगा. जिसका विरोध होने के बाद डिपार्टमेंट ने अपना फैसला वापस ले लिया लेकिन एक बार फिर हरियाणा रोडवेज विभाग के डायरेक्टर जनरल द्वारा एक नई चिट्ठी जारी कर 2011 वाली चिट्ठी का जिक्र करते हुए पुलिस कर्मचारियों का किराए की छूट वाले फैसले को वापस ले लिया गया.
छौक्कर ने कहा कि इस फैसले के बाद हरियाणा पुलिस से जुड़े कर्मचारी उनसे मिले और विधानसभा में इस मांग को उठाने की बात रखी. जिसके बाद इस विषय को विधानसभा के पटल पर रखा गया कि पुलिस कर्मचारी दूसरे प्रदेशों में डिपार्टमेंट के काम से आवाजाही करते हैं और वो किराया अपनी जेब से कैसे वहन कर सकते हैं. इस मांग को देखते हुए प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने इस फैसले को वापस लेने के लिए आश्वस्त कर दिया है और कहा है कि जल्द ही हरियाणा पुलिस के लिए एक बार फिर से हरियाणा रोडवेज की बसों में ये सुविधा बहाल कर दी जाएगी.
'पुलिस विभाग में स्टेशनरी ने लिए अलग बजट का प्रावधान हो'