हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मनेठी से एम्स शिफ्ट किए जाने से नाराज कांग्रेस, पूर्व विधायक ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - मनेठी में एम्स

बीजेपी सरकार ने मनेठी में एम्स बनाने की घोषणा की थी, लेकिन पर्यावरण विभाग की मंजूरी नहीं मिलने चलते इस एम्स को रेवाड़ी के मसानी में शिफ्ट कर दिया गया है.

नरेश यादव, कांग्रेस नेता

By

Published : Aug 8, 2019, 10:09 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता और अटेली से पूर्व विधायक नरेश यादव ने मनेठी से एम्स शिफ्ट किए जाने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. नरेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले सभी औपचारिकताएं मनेठी में एम्स को बनाने की पूरी कर ली गई थी. जिसका सीधा-सीधा फायदा लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिला और लोकसभा चुनाव खत्म होते ही एम्स को शिफ्ट करने की घोषणा कर दी गई.

कांग्रेस ने बोला BJP पर हमला

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: मेघालय की रहने वाली नाबालिग से कथित गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में पुलिस

अटेली विधानसभा के पूर्व विधायक नरेश यादव ने आगे कहा कि हम इस विषय पर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे. उसके बाद जब तक हमारे पक्ष में इसका निर्णय नहीं लिया जाता तक तक हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे. इसे हम गांव-गांव, शहर-शहर तक लेकर जाएंगे.

नरेश यादव ने कहा कि जब तक इस पर कोई स्थाई निर्णय नहीं लिया जाता. तब तक अटेली विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा अस्पताल बनाकर ट्रॉमा सेंटर स्थापित किया जाना चाहिए ताकि यहां की जनता को रोहतक, जयपुर या किसी और शहर की तरफ ना भागना पड़े.

गौरतलब है कि बीजेपी ने मनेठी में एम्स बनाने की घोषणा की थी, लेकिन पर्यावरण विभाग की मंजूरी नहीं मिलने के चलते इस एम्स को रेवाड़ी के मसानी में बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details