सोनीपतःमुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी की तुलना मरी हुई चुहिया से की है. सीएम के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है. जहां एक ओर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से माफी की मांग की है वहीं तमाम कांग्रेस नेता सीएम के बयान की आलोचना कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने क्या कहा ?
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत के खरखौदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सेंटर में परिवारवाद वाली पार्टियां किस प्रकार तमाशा कर रही हैं आपको पता है और घर-घर में लड़ाई हो गई है एक तो पप्पू और एक मम्मी दोनों की अलग पार्टीयां हो रही हैं. पहले पप्पू चौधरी था उसने लोकसभा चुनाव हारने के बाद कहा कि मैं नहीं रहता अध्यक्ष. राहुल बाबा ने अध्यक्षता छोड़ दी और कहने लगा कि भई नया अध्यक्ष लाओ, कौन लाओ गांधी परिवार से बाहर का लाओ. हमें लगा बात तो अच्छी है भाई. परिवारवाद से दूर हटना ये अच्छी बात है अगर हट जाए तो आखिर विरोधी की भी अच्छी बात की सराहना करनी चाहिए. लेकिन ये लोग सारे देश में लगे घूमने कि कांग्रेस के अंदर कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाए. ढूंढते-ढूंढते तीन महीने बिता दिए और तीन महीने बाक कौन बना, सोनिया गांधी फिर वही परिवार, कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया और वो भी मरी हुई.
नितिन राउत ने क्या कहा ?
महाराष्ट्र कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नितिन राउत ने मनोहर लाल खट्टर के विवादित बयान पर एक और विवादित बयान देते हुए सीएम को खच्चर कह दिया और कहा कि उन्हें अगर ऐसा बयान देना है तो पीएम मोदी के बारे में दें जिन्होंने बड़े-बड़े वादे करके कुछ नहीं किया मतलब खोदा पहाड़ और निकला चूहा.