चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज रोहतक और सोनीपत के दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम मनोहर लाल(CM Manohar Lal) टोक्यो ओलंपिक से पदक जीतकर लौटे रवि दहिया (Ravi Dahiya) और सुमित कुमार (Sumit Kumar) का स्वागत करेंगे. सीएम मनोहर लाल पहले नाहरी गांव में रवि दहिया के स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उसके बाद कुराड़ के सरकारी स्कूल में सुमित के स्वागत कार्यक्रम में पहुंचकर उसका सम्मान करेंगे. प्रशासन ने सीएम के दौरे से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
टोक्यो ओलंपिक में पहलवान रवि दहिया (Ravi Dahiya) ने सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है, वह टोक्यो से लौटने के बाद दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में रुके हुए हैं. रवि आज धूम धड़ाके के साथ अपने गांव नाहरी में पहुंचेंगे, जहां पर सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) उनका स्वागत करेंगे. वहीं, पुरुष हॉकी की कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य सुमित के गांव कुराड़ में भी अभिनंदन समारोह होगा, जिसमें सीएम शिरकत करेंगे.
सीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए प्रशासन मुस्तैद है. किसानों के सम्मान समारोह का विरोध नहीं करने का फैसला लेने के बाद भी प्रशासन कोई कोताही नहीं बरत रहा है. यही कारण है कि एडीजीपी संदीप खिरवार, डीसी ललित सिवाच व एसपी जश्नदीप सिंह ने मंगलवार को दोनों गांवों में पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया. गांव कुराड़ में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रशासनिक अमले के साथ विधायक निर्मल चौधरी भी पहुंचीं. ग्रामीणों के साथ विचार-विमर्श कर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.