राम रहीम की पैरोल को लेकर सीएम मनोहर लाल ने दिया बड़ा बयान
हरियाणा में राम रहीम द्वारा पैरोल की अर्जी देने के बाद लगातार राजनीति की जा रही है. सरकार से लेकर विपक्ष तक इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. अब इस मुद्दे को लेकर सीएम मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी है.
cm manohar lal
चंडीगढ़: बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के बाद सीएम ने प्रेसवार्ता के दौरान राम रहीम को पैरोल दिए जाने के मुद्दे पर कहा कि कुछ कानूनी प्रक्रियाएं हैं और पैरोल लेने का अधिकार जिस व्यक्ति के पास है वो इसके लिए अर्जी दे सकता है. हम किसी को रोक नहीं सकते. अभी तक राम रहीम की पैरोल पर कोई फैसला नहीं हुआ है.
पैरोल क्या होती है?
पैरोल का अर्थ है किसी अपराधी द्वारा अपनी सजा का एक बड़ा भाग काटने के बाद, अच्छे आचरण की वजह उसे जेल से कुछ समय के लिए मुक्त किया जाना. यह समय एक निश्चित अवधि के लिए होता है जिसे कोर्ट में अर्जी दे कर इसकी अवधि को आगे और लम्बा भी किया जा सकता है. पैरोल किसी भी तरह के अपराधी को मिल सकती है.