हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एक्शन मोड में नजर आई सीएम फ्लाइंग टीम, कई जिलों में की ताबड़तोड़ छापेमारी - सीएम फ्लाइंग

प्रदेश में सीएम फ्लाइंग टीम एक्टिव मोड में नजर आई. फ्लाइंग टीम ने कई जिलों की अनाज मंडी में दुकानों पर छापेमारी की. टीम के इस छापेमारी से दुकानदारों के होश उड़ गए.

सीएम फ्लाइंग की टीम ने दुकानों में की छापेमारी

By

Published : Mar 11, 2019, 6:49 PM IST

चंडीगढ़: खाद बीज कीटनाशक दवाइयों की दुकान गोदामों पर मिल रही अनियमिताओं की शिकायत के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की. यमुनानगर, सोनीपत समेत कई जगहों पर फ्लाइंग टीम ने गोदामों पर छापेमारी की और सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा.

सीएम फ्लाइंग की टीम ने दुकानों में की छापेमारी

जांच में नहीं पाई गई खामी
इस टीम में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ गुणवत्ता नियंत्रक अधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे. सीएम फ्लाइंग की टीम ने खाद कीटनाशक बीज दवाइयां रखने वाली कई दुकानों में जाकर स्टॉक रिजिस्टर लाइसेंस चेक किया. साथ ही दवाइयों की एक्सपायरी डेट को भी चेक किया. वहीं गुणवत्ता नियंत्रक अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह भान ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में सीएम फ्लाइंग की टीम छापेमारी कर रही है. अभी तक की गई जांच में कहीं कोई खामियां देखने को नहीं मिली.

बहालगढ़ की 12 दुकानों पर छापेमारी
वहीं सोनीपत के बहालगढ़ में 10 से 12 खाद बीज और दवाइयों की दुकान पर सीएम फ्लाइंग की तरफ से छापेमारी की गई. किसानों की तरफ से मिल रही शिकायतों के बाद ये कार्रवाई की गई और जांच के लिए सेंपल लिए गए. जिनमें कमी पाए जाने पर दुकानदार के साथ-साथ निर्माता कंपनी पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details