दिल्ली/चंडीगढ़:लॉकडाउन के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आज पहला दिल्ली दौरा है. सीएम मनोहर लाल आज पूरा दिन दिल्ली में ही रहेंगे. इस दौरान कई केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से उनका मिलने का कार्यक्रम है.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह दिल्ली पहुंच गए. जहां सीएम दिल्ली के स्टेट गेस्ट हाउस में रुके हैं. हरियाणा में बीजेपी अध्यक्ष के चयन को लेकर भी सीएम का दिल्ली दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. ऐसे में यही संभावना जताई जा रही है कि हरियाणा बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री बीजेपी आलाकमान से चर्चा कर सकते हैं.