हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सीएम मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने की अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना - अमित शाह मनोहर लाल

देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.

chief minister manohar lal pray for amit shah for recover from corona
chief minister manohar lal pray for amit shah for recover from corona

By

Published : Aug 2, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 5:45 PM IST

चंडीगढ़: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

अमित शाह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अमित शाह ने ट्वीट किया, 'कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने अमित शाह के स्वास्थ्य के लिए कामना की है. मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा कि, 'मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों और पुनः राष्ट्रसेवा करें. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप कोरोना को हराने में निश्चित ही सफल होंगे'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने ट्वीट किया कि, 'देश के यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह जी की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने की सूचना मिली है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से करता हूं. आप जल्द स्वस्थ होकर पुनः देशसेवा में जुटेंगे, पूर्ण विश्वास है'

ये भी पढ़ें- हरियाणा में रिकवरी दर हुई 81%, 35 हजार में से 29 हजार मरीज ठीक

Last Updated : Aug 2, 2020, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details