हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ सेक्टर 22 में खड़ी दो गाड़ियों में लगी आग, लाखों का नुकसान - latest news chandigarh

चंडीगढ़ सेक्टर 22 में खड़ी दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन वो आग पर काबू ना पा सके. जिसके बाद घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. बाद में दमकल ने आग पर काबू पाया.

Chandigarh two vehicles caught fire
चंडीगढ़ सेक्टर 22 में खड़ी दो गाड़ियों में लगी अचानक आग, लाखों का नुकशान

By

Published : May 21, 2020, 6:07 PM IST

चंडीगढ़: जिला सेक्टर-22 में खड़ी दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की लाख कोशिश की, लेकिन आग पर काबू ना पा सके. जिसके बाद दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई. वहीं दमकल विभाग के आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

बताया जा रहा है कि कूड़े के ढेर में आग लगने के बाद पास खड़ी दो गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. बता दें कि आग की चपेट में आने के बाद इनोवा गाड़ी का अगला हिस्सा लगभग पूरी तरह नष्ट हो चुका है. वहीं इंडिगो गाड़ी का टायर और एक तरफ का हिस्सा आग की चपेट में आ गया.

चंडीगढ़ सेक्टर 22 में खड़ी दो गाड़ियों में लगी आग, लाखों का नुकसान

बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ सेक्टर-22 में स्थानीय लोगों की गाड़ियां खड़ी थी. जहां गाड़ियों के साथ लगते एक कूड़े के ढेर में आग लग गई. जिसके बाद देखते ही देखते आग बहुत आक्रामक हो गई और पास में खड़ी इनोवा गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं कुछ ही दूरी पर खड़ी इंडिगो भी आग की चपेट में आ गई. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वो आग पर काबू ना पा सके.

ये भी पढ़िए:ना खाना, ना पानी, मीलों का पैदल सफर, ये तस्वीरें देख पत्थर दिल भी पसीज जाएगा

बताया जा रहा है कि गाड़ियों में आग लगने के चलते लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. बता दें कि गर्मियों के मौसम में अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. ऐसे में हम सभी को अग्निशमन यंत्र कार में जरूर रखना चाहिए. ताकि इस तरह की घटना होने पर उससे निपटा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details