चंडीगढ़:कोरोना वैक्सीनेशन को तेज करने में सरकार के साथ-साथ आमजन भी अपना दायित्व निभा रहे हैं. ऐसा ही कुछ चंडीगढ़ में भी देखने को मिला है. चंडीगढ़ में साइकिल पर छोले भटूरे बेचने वाला छोटा सा दुकानदार लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहा है. ये दुकानदार वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को फ्री में छोले भटूरे खिलाता है.
चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर भी इस दुकानदार के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने इस दुकानदार की तस्वीरें खुद अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं. दुकानदार के बारे में ट्वीट करते हुए प्रशासक ने लिखा है कि वे इस दुकानदार के जज्बे को सलाम करते हैं. वह लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरुक कर रहा है. हम सब लोगों को एक दुकानदार से सबक लेना चाहिए और समझना चाहिए कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है.
ये दुकानदार चंडीगढ़ के सेक्टर-29 में दोपहर के वक्त लोगों को छोले भटूरे खिलाने के लिए छोटी सी दुकान लगाता है. दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि वे पिछले करीब दो हफ्तों से वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को मुफ्त में छोले भटूरे खिला रहे हैं. इस तरह के हर रोज करीब 30 लोग उनके पास आते हैं. लोग उन्हें वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट दिखाते हैं और वे उन्हें फ्री में छोले भटूरे की प्लेट देते हैं.