हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़: लोगों ने सेक्टर-30 के बाद सेक्टर-27 को को भी किया सील

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर-27 को लोगों ने सील कर दिया है. ताकि इस इलाके में कोरोना को रोका जा सके.

Chandigarh sector 27 sealed by locals
सेक्टर 27 को लोगों ने किया सील

By

Published : Apr 23, 2020, 6:36 PM IST

चंडीगढ़: शहर के सेक्टर-30 में कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद पूरे सेक्टर को सील कर दिया गया है. इस खतरे को देखते हुए सेक्टर-30 के साथ लगते सेक्टर-27 को भी स्थानीय लोगों ने सील कर दिया है. सेक्टर में जाने के लिए एक ही रास्ता रखा गया है और उस रास्ते पर भी लोग मौजूद हैं. जो वहां से हर आने जाने वाले की जांच कर रहे हैं और उसके बाद भी सेक्टर में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

इस बारे में बात करते हुए सेक्टर-27 के एरिया पार्षद देवेंद्र बाबला ने कहा कि सेक्टर-30 के सील होने के बाद सेक्टर-27 को भी उसी तरह से सील किया जा रहा है. ताकि इस इलाके में कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके. सेक्टर के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है और सिर्फ एक रास्ते को ही खुला रखा गया है.

सेक्टर 30 से लगते सेक्टर 27 को लोगों ने किया सील

उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2-3 बजे तक, जब तक लॉकडाउन में छूट रहती है. तब तक स्थानीय लोग यहां पर निगरानी करते हैं और हर आने-जाने वाले का तापमान की जांच की जाएगी. गाड़ियों को सैनिटाइज किया जाएगा. इसके बाद पुलिस के जवान यहां पर तैनात किए जाएंगे और फिर आने जाने वालों की चेकिंग करेंगे.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां पर खासतौर पर फल सब्जियां बेचने वाले लोगों का भी ध्यान रखा जाएगा. क्योंकि वो लोग दिनभर अलग-अलग जगह जाते हैं और अलग-अलग लोगों के संपर्क में आते हैं. इसलिए यहां पर जो भी फल सब्जी बेचने वाला आएगा. उसकी सही तरीके से जांच की जाएगी. उसकी रेहड़ी को भी सैनिटाइज किया जाएगा. उसके बाद ही उसे ट्रैक्टर में प्रवेश करने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर भूख मिटाने के लिए घास खाते शख्स का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details