चंडीगढ़: दिल्ली और हरियाणा सरकार ने प्राइवेट लैब में प्रति व्यक्ति कोरोना जांच के रेट 4500 रुपये से कम कर के 2400 रुपये कर दिए हैं. लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन ने अभी तक प्राइवेट लैब में कोरोना जांच के दाम कम करने के आदेश नहीं दिए हैं. जिसका लोगों में रोष है. चंडीगढ़ में प्राइवेट लैब कोरोना की जांच के लिए अभी भी 4500 रुपये प्रति व्यक्ति हिसाब से चार्ज कर रही हैं.
इस मामले में चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने कहा कि उनके ध्यान में पहले भी मामला आया है. इस संदर्भ में सरकारी आदेश जारी कर रियायती दरें लागू करने को कहा जाएगा. बता दें चंडीगढ़ सेक्टर-11 की एसआरएल डायग्नोस्टिक सेंटर 4500 रुपये प्रति व्यक्ति कोरोना टेस्ट के लिए चार्ज कर रही है. लोगों का आरोप है कि लेबोरेटरी महामारी काल में अपनी जेबें भरने के चक्कर में है.