चंडीगढ़: रविवार को चंडीगढ़ में 261 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिससे चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5763 हो चुकी है. जिनमें मरीजों की संख्या 2250 है.
इसके अलावा रविवार को धनास के रहने वाले 58 वर्षीय व्यक्ति और मनीमाजरा के रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. दोनों मरीज कोरोना के अलावा मधुमेह से भी पीड़ित थे. चंडीगढ़ में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 71 तक पहुंच चुकी है.
चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से शिक्षा अधिकारी की मौत के बाद अब शिक्षा विभाग के निदेशक रुपिंदरजीत सिंह बराड़ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके अलावा कई अन्य अधिकारी भी कोराना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद प्रशासन ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को कोरोना का टेस्ट करवाने का आदेश दिया है. साथ ही शिक्षा विभाग की इमारत को भी सैनिटाइज करने का आदेश दिया है.