चंडीगढ़: शहर में कोरोना वायरस अनियंत्रित होता जा रहा है. गुरुवार को चंडीगढ़ में 188 नए मरीज सामने आए. इन मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3564 हो गई है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1544 है.
वहीं, चंडीगढ़ सेक्टर-41 में रहने वाले 54 वर्षीय व्यक्ति और सेक्टर-46 में रहने वाले 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से मरने वाले लोगों के संख्या 43 तक पहुंच गई है. इसके अलावा गुरुवार को 181 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 1977 तक पहुंच गई है.
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 27,567 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 23,783 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 128 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 92 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.