हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Kirron Kher Controversial Statement: चंडीगढ़ सांसद किरण खेर का विवादित बयान, AAP के पार्षदों को कहा जंगली जानवर - चंडीगढ़ में मेट्रो रेल

चंडीगढ़ की बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री किरण खेर ने एक विवादित बयान (Kirron Kher controversial statement) दिया है. चंडीगढ़ पहुंची खेर ने एक सवाल के जवाब में चंडीगढ़ के आम आदमी पार्टी पार्षदों की तुलना जानवरों से कर डाली. उन्होंने कहा कि हाउस में ऐसा व्यवहार कर रहे थे जैसे डंगर घूम रहे हों.

By

Published : Jun 1, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 10:46 PM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ सांसद और अभिनेत्री किरण खेर (Chandigarh BJP MP Kirron Kher) अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इस बार उन्होंने चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के पार्षदों की तुलना जंगली जानवरों से कर दी. किरण खेर ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों पर हमला बोलते हुए उनकी तुलना डंगर यानी जानवरों से कर दी. पंजाबी भाषा में जानवरों को डंगर कहा जाता है. किरण खेर ने कहा कि जिस तरह हाउस में इन लोगों ने व्यहवार किया मैने इतना जंगलीपन कहीं देखा ही नहीं ऐसा लग रहा था जैसे डंगर घूम रहे हों.

केंद्र की भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने को लेकर देशभर में भाजपा कार्यकर्ता और नेता लोगों को मोदी सरकार की 8 साल की उपलब्धियां गिना रहे हैं. इसी कड़ी में चंडीगढ़ में भी बुधवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था. जिसमें चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर, चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद, कई अन्य नेताओं ने भी हिस्सा लिया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जहां चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाने में लगे थे. वहीं सांसद किरण खेर एक सवाल के जवाब में आम आदमी पार्टी के पार्षदों पर जमकर बरसी. यहां तक कि उन्होंने पार्षदों को जंगली जानवर तक कह डाला.

चंडीगढ़ सांसद किरण खेर का विवादित बयान, आम आदमी पार्टी के पार्षदों को कहा जंगली जानवर

दरअसल चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव 2021 (Chandigarh Municipal Corporation Election 2021) में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के 14 पार्षद जीतकर आये. जबकि बीजेपी केवल 12 उम्मीदवार ही विजयी हुए. बड़ी पार्टी पार्टी होने चलते AAP को उम्मीद थी कि मेयर की कुर्सी पर उसका कब्जा होगा. लेकिन मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी का एक वोट खारिज हो गया. एक कांग्रेस का पार्षद बीजेपी में शामिल हो गया. इस तरह से बीजेपी ने मेयर चुनाव जीत लिया. आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर नगर निगम सदन के अंदर काफी हंगामा किया. आप ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप भी लगाया. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सांसद होने के नाते किरण खेर का भी एक वोट था. इसीलिए किरण खेर इस हंगाम के समय वहां मौजूद थीं.

आप जीतकर आये हैं तो उसकी इज्जत करिए. आप टेबल तोड़ रहे हैं. कांच तोड़ रहे हैं. सबने देखा ही होगा. मैने तो इतना जंगलीपन कभी देखा ही नहीं. ऐसा लग रहा था डंगर घूम रहे हों वहां पर. बहुत डर लग रहा था देखकर. मैं वहीं पर थी. किरण खेर, बीजेपी सांसद, चंडीगढ़

सांसद किरण खेर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों का व्यवहार डंगर यानी जानवरों जैसा है. मेयर के शपथ ग्रहण के दिन आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने जानवरों जैसा बर्ताव किया. वे लोग सदन में टेबल और शीशे तोड़ने में लगे हुए थे. यहां तक कि भाजपा के लोगों को जोर जोर से धक्के मार रहे थे. उन पर चिल्ला रहे थे. ऐसा बर्ताव किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता. चंडीगढ़ बीजेपी सांसद ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस के लोग भी भाजपा के पार्षदों पर कटाक्ष करते थे लेकिन वह भी सदन की मर्यादा का ध्यान रखते थे.

इसके अलावा किरण खेर ने कहा कि वे चंडीगढ़ में मेट्रो रेल के समर्थन में नहीं हैं. क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो सारा शहर खुद जाएगा और शहर की खूबसूरती बर्बाद हो जाएगी. किरण खेर ने कहा कि चंडीगढ़ मेट्रो बनाने का खर्चा करीब 18 हजार करोड़ का है. अगर इतना पैसा खर्च कर दिए दिया जाता है तो इसकी रिकवरी कहां से होगी और कब तक होगी. इसका कोई अंदाजा नहीं है. चंडीगढ़ में मेट्रो रेल (Metro Rail in Chandigarh) का होना सुनने में अच्छा लगता है लेकिन वास्तविकता में यह संभव नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहर के लिए मोनो रेल का प्रस्ताव रखा था. लेकिन प्रशासन ने इसे नामंजूर कर दिया.

Last Updated : Jun 1, 2022, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details