हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी आरती के लिए मांगा टिकट, इस्तीफे की भी पेशकश की- सूत्र - राव इंद्रजीत ने इस्तीफे की पेशकश की

दिल्ली में बीजेपी के हवाले से बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी के लिए बीजेपी से टिकट मांगा है. उन्होंने राज्यसभा सांसद राव बीरेंद्र सिंह का उदाहरण देते हुए अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है.

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी आरती के लिए मांगा टिकट

By

Published : Sep 26, 2019, 2:35 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में टिकटों को लेकर तूफान खड़ा हो गया है. सूत्रों के मुताबिक गुरुग्राम से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी आरती के लिए टिकट मांगा है. यही नहीं इंद्रजीत बेटी को टिकट दिलाने पर अड़ गए हैं.

राव इंद्रजीत ने बेटी के लिए मांगा टिकट

दिल्ली में बीजेपी के हवाले से बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी के लिए बीजेपी से टिकट मांगा है. उन्होंने राज्यसभा सांसद राव बीरेंद्र सिंह का उदाहरण देते हुए अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान राज्यसभा सांसद राव बीरेंद्र सिंह ने अपने बेटे ब्रिजेंद्र सिंह को टिकट दिलाने की एवज में केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद उनके बेटे और पूर्व आईएएस ब्रिजेंद्र सिंह को हिसार से बीजेपी ने टिकट दिया. इसी को आधार बनाकर अब गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी आरती के लिए टिकट मांगी है.

इससे पहले बीजेपी ने हरियाणा में टिकट वितरण से पहले ऐलान किया था कि प्रदेश में परिवारवाद के आधार पर कोई भी टिकट नहीं बांटा जाएगा. हालांकि इस दौरान राज्यसभा सांसद राव बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को उचाना सीट से टिकट मिलना तय माना जा रहा है. जिसके बाद अब राव इंद्रजीत भी अपनी बेटी को टिकट दिलाने को लेकर अड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें- बबीता फौगाट और योगेश्वर दत्त के बाद हॉकी प्लेयर संदीप सिंह भी ज्वॉइन करेंगे BJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details