चंडीगढ़: हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर उसके आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. वहीं अब उन्नाव की बिटिया के साथ हुई दरिंदगी के बाद उसकी हत्या से पूरे देश गुस्से में है.
महिला कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
जिसको लेकर रविवार को चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की तरफ से कैंडल मार्च निकाला गया. ये कैंडल मार्च सेक्टर 35 स्थित कांग्रेस भवन से शुरू होकर सेक्टर 34 / 35 लाइट प्वाइंट तक गया. यहां चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की तरफ से कैंडल जलाकर उन्नाव की बिटिया को श्रद्धांजलि दी गई.
उन्नाव रेप पीड़िता की हत्या के विरोध में चंडीगढ़ महिला कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, देखें वीडियो पीड़िता को मिले न्याय- दुबे
वहीं चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे ने कहा है कि उन्नाव में रेप पीड़िता की जिस तरह से जलाकर हत्या कर दी गई. उससे देश के लोगों में काफी गुस्सा है. चंडीगढ़ कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि जिस तरह पुलिस ने हैदराबाद मामले में आरोपियों का एनकाउंटर कर पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाया है.
उसी तरह उन्नाव मामले में भी आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी से लटका दिया जाए. ताकि इस परिवार को भी न्याय मिल सके. उन्होंने कहा कि देश में महिला सुरक्षा खत्म हो चुकी है. देश की हर महिला असुरक्षित महसूस कर रही है. सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है.
किरण खेर पर साधा निशाना
चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद किरण खेर खुद एक महिला हैं, लेकिन उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक भी बयान नहीं दिया और ना ही उन्होंने मरने वाली रेप पीड़िताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए एक भी शब्द कहा.
दीपा दुबे ने कहा एक महिला होने के नाते किरण खेर को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने इस मामले को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं को ये समझना चाहिए कि उनके घर में भी बहने और बेटियां हैं अगर उनकी सुरक्षा पर कोई आंच आती है क्या तब भी वे इसी तरह चुप बैठे रहेंगे.
ये भी पढ़ें- धर्मनगरी में 18 हजार बच्चों ने किया वैश्विक गीता का पाठ, सीएम भी रहे मौजूद