चंडीगढ़: सेक्टर 28-29 की डिवाइडिंग रोड पर पेट्रोल भरवा कर निकली बीएमडब्ल्यू गाड़ी में अचानक आग लग गई. जिसके बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं गाड़ी चालक ने कड़ी मश्क्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. जिसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी.
चंडीगढ़: चलती बीएमडब्ल्यू कार में लगी आग, चालक बाल-बाल बचा - चंडीगढ़ बीएमडब्ल्यू कार में आग
चंडीगढ़ में एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी में अचानक आग लग गई. जिसके बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं गाड़ी चालक ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. जिसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. बहरहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बता दें कि इस आगजनी की घटना में किसी का कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है.
फायर ब्रिगेड की ओर से बताया गया कि कार में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. बता दें कि गर्मियों के मौसम में अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. जब कार के अंदर शॉर्ट सर्किट होने के चलते कार में आग लग जाती है. इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसे में हम सभी को कार चलाते समय अग्निशमन यंत्र कार में जरूर रखने चाहिए. ताकि इस तरह की घटना होने पर उससे निपटा जा सके.