हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस के चलते हरियाणा के सभी सरकारी विभागों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस बन्द

कोरोना वायरस लगातार खतरनाक साबित होता जा रहा है. इसको लेकर जहां कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं वहीं हरियाणा के कई विभागों की तरफ से बंद की बायोमैट्रिक अटेंडेंस के बाद अब हरियाणा सरकार की तरफ से सभी विभागों को आदेश जारी कर दिए गए हैं.

biometric attendance stopped haryana
biometric attendance stopped haryana

By

Published : Mar 9, 2020, 5:04 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सरकार के सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगाते हुए 31 मार्च तक सभी कर्मचारियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस न लगाने के आदेश जारी किए हैं. देशभर के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है इसके चलते एहतियातन प्रदेश सरकार की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं.

लोगों को जहां कोरोना वायरस के लक्षण और इससे बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है वहीं एहतियातन अब बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने पर भी रोक लगा दी गई है. हरियाणा सरकार की तरफ से 27 मार्च 2015 को सभी विभागों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने की जो आदेश जारी किए गए थे उस पर रोक लगाने के लिए कहा गया है.

कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सरकार के सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगाते हुए 31 मार्च तक सभी कर्मचारियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस न लगाने के आदेश जारी किए हैं.

इसको लेकर सभी विभागों, सभी बोर्ड और निगमों के प्रमुखों को पत्र लिखा गया है. कर्मचारियों को अब मैनुअली राजिस्टर में 31 मार्च तक हाजिरी लगानी होगी.

कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सरकार के सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगाते हुए 31 मार्च तक सभी कर्मचारियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस न लगाने के आदेश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें-गैंगरेप के फर्जी मामले में महिला गिरफ्तार, साथी एसआई फरार

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले से पहले हरियाणा विधानसभा के स्पीकर की तरफ से विधानसभा में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगाई गई थी. इसके अलावा उत्तर शिक्षा विभाग की तरफ से भी बायोमैट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगाने के आदेश अपने विभाग के लिए जारी किए गए थे.

अब सरकार की तरफ से इसे जरूरी तौर पर देखते हुए आदेश जारी किए गए हैं. फिलहाल सरकार की तरफ से यह आदेश 31 मार्च तक जारी किए गए हैं. अगर 31 मार्च तक कोरोना वायरस का खतरा समाप्त होता है तो उसके बाद नए आदेश जारी हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव: तीनों सीटों के लिए उम्मीदवार उतार सकती है बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details