चंडीगढ़: पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि ये तो कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा, भागमती ने कुनबा जोड़ा वाली बात है. क्या भाजपा और जजपा ये बताएंगे कि अगला चुनाव वे एक साथ लड़ेंगे या नहीं.
'बीजेपी की हार कारण मैं बताता हूं'
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि भाजपा एक महीने से हार के कारण ढूंढ रही है. इनको हार का कारण में बता देता हूं कि 2014 की घोषणाओं को पूरा न करने के कारण इनकी हार हुई. मीडिया ने ही इन्हें 75 पार दिखा के यहां तक पहुंचाया वरना ये 15 पर भी नहीं होते. अभी भी य नहीं सुधरे तो इनकी हालात 2014 से पहले वाली हो जाएगी.
'चंडीगढ़ छोड़ने की बात नहीं कही'
पूर्व सीएम ने विशाल हरियाणा के मुद्दे पर कहा कि मैंने चंडीगढ़ पर हक नहीं छोड़ा, मैंने विशाल हरियाणा के तौर पर दिल्ली को राजधानी बनाने की बात कही. चंडीगढ़ पर हमें जो हक मिला है उसे हम कभी नहीं छोड़ेंगे. इनके मंत्री अनिल विज ने 2014 में मंत्री बनने के बाद अपना हक चंडीगढ़ पर छोड़ दिया वे खुद अम्बाला में रह रहे हैं.
'घोटालों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की'
हुड्डा ने घोटालों को लेकर सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि धान खरीद घोटाला हुआ लेकिन क्लीन चिट दे दी कि घोटाला नहीं हुआ है. इसकी सीबीआई जांच होगी तो सब साफ हो जाएगा. माइनिंग का घोटाला आज अखबार की सुर्खियां बना हुआ है. माइनिंग की वजह से यमुना का रास्ता ही बदल गया है. यमुना के आसपास के इलाके के किसानों की जमीनों का जलस्तर निम्न स्तर पर पहुंच गया. ट्रांसपोर्ट घोटाले में भी कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई.