चंडीगढ़:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों के खिलाफ हुए लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) की कड़े शब्दों में निंदा की है. हुड्डा ने कहा कि किसान बीजेपी के कार्यक्रम (Karnal BJP meeting) से लगभग 15 किलोमीटर दूर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. बावजूद इसके पुलिस ने वहां जाकर उनपर लाठियां बरसाईं. इससे ये साबित होता है कि सरकार पहले ही किसानों को लहुलुहान करने का मन बना चुकी थी. इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
हुड्डा ने कहा कि अन्नदाता का खून बहाना बीजेपी-जेजेपी सरकार की आदत बन चुकी है. पहले सरकार जान बूझकर टकराव के हालात पैदा करती है और फिर अलोकतांत्रिक, अमानवीय, तानाशाही और क्रूर तरीके से किसानों पर कभी वॉटर कैनल, कभी आंसू गैस तो कभी लाठी-डंडों से हमला कर देती है. ये पहला मौका नहीं है जब सरकारी लाठियों से किसान लहुलुहान हुए हों. इससे पहले भी पीपली, कुंडली, पलवल, हिसार, रोहतक, पंचकूला और सिरसा समेत पूरे हरियाणा में सरकार ने अन्नदाता का खून बहाया है.