हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कांग्रेस में टिकटों पर मंथन ! कुमारी सैलजा से मिले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी सैलजा के दिल्ली आवास पर उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए ये बैठक हुई और अब तो बैठकों का दौर जारी रहेगा.

कुमारी सैलजा और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा

By

Published : Sep 10, 2019, 2:57 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 7:51 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली:हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़े फेरबदल किए गए. पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएलपी लीडर और विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव समिति की चेयरमैन बना दिया, तो कुमारी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया. अब दोनों ही नेता चुनावी रणनीति के लिए सक्रिय हो चुके हैं.

बैठकों का दौर रहेगा जारी
इसी कड़ी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी सैलजा के दिल्ली आवास पर उनसे मुलाकात की और विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान टिकटों को लेकर भी मंथन हुआ. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए ये बैठक हुई और अब तो बैठकों का दौर जारी रहेगा.

किन मुद्दों को लेकर सीएलपी लीडर भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा से की मुलाकात, देखें

टिकट बंटवारे पर बोलीं कुमारी सैलजा
वहीं टिकट बंटवारे पर बोलते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि सभी से पूछा जाएगा और जो भी होगा सभी मिलजुल कर करेंगे.

ताकत के साथ विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं हुड्डा
आपको बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरने जा रही है. ऐसे में हुड्डा अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ना चाहते हैं. इतना ही नहीं हुड्डा ये भी जानते हैं कि प्रदेश नेतृत्व में हुए बदलाव के बाद पार्टी के असंतुष्ट नेता चुनाव के समीकरण को बिगाड़ सकते हैं, इसलिए वो सभी नेताओं का मना भी रहे हैं. चुनाव में ये बातें दिक्कते न पैदा करें इन सबको देखते हुए वो एक के बाद एक बैठकें कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 10, 2019, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details