हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

देखिए, कैसे खास अंदाज में अनिल विज ने ममता बनर्जी को कहा 'गुड मॉर्निंग' - जख्मों पर छिड़का नमक

बीजेपी पश्चिम बंगाल की राजनीतिक लड़ाई को आगे ले जाने के मूड में है. शायद इसलिए अनिल विज ने खास अंदाज में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गुड मॉर्निंग विश किया है.

अनिल विज ने ममता बनर्जी को किया ट्वीट

By

Published : Jun 2, 2019, 9:23 AM IST

चंडीगढ़: पश्चिम बंगाल में 'जय श्रीराम' कहने को लेकर पर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस की रार बढ़ती ही जा रही है. अब लग रहा है कि बीजेपी पश्चिम बंगाल की राजनीतिक लड़ाई को आगे ले जाने के मूड में है.

एक तरफ बीजेपी जय श्रीराम लिखे 10 लाख पोस्टकार्ड ममता बनर्जी को भेजने का मन बना चुकी है. तो वहीं सूबे के गब्बर मंत्री अनिल विज ने खास अंजाद में ममता बनर्जी को जय श्री राम लिखते हुए गुड मॉर्निंग विश किया.

अनिल विज ने ममता बनर्जी को किया ट्वीट
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी ममता बनर्जी को सुबह-सुबह खास अंदाज में ट्वीट कर गुड मॉर्निंग विश करते हुए लिखा, 'जय श्रीराम' ममता बनर्जी.

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
बता दें कि गुरूवार को ममता बनर्जी तब नाराज हो गई थीं जब बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के भाटपारा से उनका काफिला गुजरते समय कुछ व्यक्तियों ने जय श्रीराम के नारे लगाए थे.

दरअसल, गुरुवार को ममता बनर्जी अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुए हिंसक झड़प के खिलाफ एक धरने में हिस्सा लेने के लिए नैहाटी जा रही थी. तभी कुछ लोग उनके काफिले सामने आ गए और जयश्रीराम का नारा लगाने लगे. ममता इससे नाराज हो गईं और तुरंत गाड़ी से उतरकर नारेबाजी कर रहे लोगों पर चिल्लाने लगीं.

ममता बनर्जी ने चिल्लाते हुए कहा, 'यहां आओ..हिम्मत है तो सामने आओ..मुझे फेस करो....बीजेपी के गुंडों...यहां पर तुम लोग हमारे कारण रह रहे हो. तुम जैसे लोगों को यहां से भगा भी सकती हूं..तुम लोग सारे बदमाश लोग हो..तुम लोगों की हिम्मत कैसे हुई मेरे काफिले पर हमला करने की...मैं तुम लोगों की चमड़ी उधेड़ दूंगी..मुझे सभी लोगों के नाम चाहिए जो उपद्रव कर रहे थे..एक-एक घर की तलाशी होनी चाहिए.'

इसके बाद ममता का काफिला थोड़ी दूर आगे बढ़ा कि एक बार फिर जयश्रीराम के नारे लगने लगे. ममता फिर उतरीं और चिल्लाने लगीं. उन्होंने कहा, 'यहां आओ...हिम्मत है तो सामने आओ..सामने आओ बदमाशों..मैं मेरी गाड़ी में जा रही थी..तभी इन बीजेपी के गुंडों ने मुझे गाली देना शुरू कर दिया. ये सभी बाहरी लोग हैं. इनमें कोई भी बंगाल का लोकल आदमी नहीं है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details