चंडीगढ़: प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं. विज ने सरकारी अस्पतालों में उपयोग में न लाए जाने वाले वेंटिलेटर्स को मरीजों के इलाज के लिए लोन पर प्राइवेट अस्पतालों को देने के आदेश दिए हैं. बता दें कि, बाथरूम में फिसलकर गिरने के बाद अनिल विज चंडीगढ़ के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं से उन्होंने अधिकारियों को ये नए निर्देश दिए हैं.
तीन महीने बढ़ाया सुरक्षाकर्मियों का कार्यकाल
अनिल विज ने गृह सचिव से कहा है कि एक जुलाई से हरियाणा होमगार्ड के जवानों को सरकारी अस्पतालों में सिक्योरिटी पर लगाने के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए और वर्तमान में लगे सुरक्षाकर्मियों का कार्यकाल तीन माह की अवधि के लिए 30 सितंबर तक बढ़ा दिया जाए, क्योंकि उन्हें कामकाज के तौर तरीके के बारे में जानकारी है, जबकि होमगार्डों को नए सिरे से काम की जानकारी देनी पड़ेगी.
कंटेनमेंट जोन में अब होमगार्ड संभालेंगे कमान
विज ने एक और निर्देश जारी करते हुए कहा कि आने वाले वक्त में जरूरत के हिसाब से कंटेनमेंट जोन में होमगार्ड पुलिस के जवानों के स्थान पर कमान संभालेंगे. अब कंटेनमेंट जोन में जहां-जहां जरूरत होगी, वहां पर होमगार्ड युवाओं को तैनात करने का आदेश जारी कर दिया है. अब इससे जहां पुलिस को अतिरिक्त मैनपावर मिलेगी, वहीं पंजीकृत होमगार्ड्स को काम भी मिल जाएगा.