चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर से उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सोमवार को मुलाकात की. जिसमें खासतौर पर हरियाणा की ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने बातचीत की. हरियाणा की ट्रांसफर पॉलिसी से उत्तराखंड काफी प्रभावित हुआ है और वह इस पॉलिसी से कुछ खास बातें उत्तराखंड में लागू करने की तैयारी में है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा की ट्रांसफर पॉलिसी से देश के प्रधानमंत्री भी प्रभावित हैं. वह इसकी तारीफ कर चुके हैं. इसके साथ ही कई अन्य राज्यों ने भी इसकी सराहना की है.
कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि हमारे अधिकारियों ने उन्हें हरियाणा की ट्रांसफर पॉलिसी (transfer policy of haryana) के बारे में जानकारी दी. जिससे वे काफी प्रभावित हुए. जिसके बाद उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इसको अपने यहां भी लागू करेंगे. हालांकि वे उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से इसमें कुछ परिवर्तन करके इस पॉलिसी को अडॉप्ट करेंगे.
उत्तराखंड लागू करेगा हरियाणा की ट्रांसफर पॉलिसी, कब घोषित होंगे बोर्ड परीक्षा के नतीजे, सुनिए शिक्षा मंत्री से खात बातचीत
बीते दिनों गुजरात में हुए एक सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री कि उनसे मुलाकात हुई थी. उस मुलाकात में उन्होंने मुझसे पूछा था कि हरियाणा की ट्रांसफर पॉलिसी का सैटिस्फैक्शन रेट क्या है तो मैंने उन्हें बताया था कि हमारे यहां इस पॉलिसी से 95 फीसदी तक कर्मचारी संतुष्ट हैं. उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने कहा था कि उनके राज्य में सैटिस्फैक्शन रेट बहुत कम है. जिसके बाद उन्होंने हरियाणा की ट्रांसफर पॉलिसी में अपना इंटरेस्ट जाहिर किया और उसके बाद उन्होंने इस मुलाकात के लिए समय तय किया था. कंवरपाल गुर्जर, शिक्षा मंत्री, हरियाणा
इसके साथ ही जब शिक्षा मंत्री से सवाल किया गया कि ट्रांसफर पॉलिसी के तहत हरियाणा में कब तक ट्रांसफर होने वाले हैं? उन्होंने कहा कि जुलाई महीने तक इस पॉलिसी के तहत ट्रांसफर होंगे. हरियाणा में कुछ स्कूलों को मर्ज करने की भी चर्चा है तो इसको लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि कई जगह एक ही प्रीमाइसेस में 2- 3 स्कूल चल रहे हैं उन सब को इकट्ठा करके उस पर एक मुख्य अध्यापक को तैनात करने की योजना पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि कई जगह दो स्कूल आसपास है तो वहां पर एक ही मुख्य अध्यापक कार्यभार संभाल लेगा. इसके साथ ही आठवीं तक के सभी स्कूलों को कोऐड करने जा रहे हैं. इससे हमें और अधिक अध्यापक मिल जाएंगे. जिनका हम कहीं और इस्तेमाल करने के साथ ही बच्चों को अच्छी शिक्षा भी दे पाएंगे.
इसके अलावा शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जानकारी दी कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड कब 20 जून तक दोनों कक्षाों के रिजल्ट घोषित कर देगा. पहले 12वीं के रिजल्ट आएंगे. उसके बाद 10वीं के नतीजे घोषित किये जायेंगे. राज्यसभा चुनाव के नतीजों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने पहले ही कह दिया था कि वे अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट डालेंगे. इसका यह स्पष्ट संदेश था कि वे कांग्रेस से नाखुश हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए तय मानक निर्धारित किए गए हैं. वोटों की गिनती जिस फार्मूले के तहत होती है उसी से निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत हुई है. जब शिक्षा मंत्री से सवाल किया गया कि क्या कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं? तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब तो कुलदीप बिश्नोई ही दे सकते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.