हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

दुष्यंत के पिता अजय चौटाला बोले- मेरे लिए इससे अच्छी दिवाली नहीं हो सकती - अजय चौटाला बीजेपी जेजपी गठबंधनट

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला ने कहा है कि कांग्रेस कुछ भी कहे, ये सरकार (बीजेपी-जेजेपी गठबंधन) पांच साल तक चलेगी.

ajay chautala comment on congress

By

Published : Oct 27, 2019, 4:49 PM IST

चंडीगढ़:जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने आज डिप्टी सीएम की शपथ ली. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दुष्यंत चौटाला के पिता और जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला ने कहा है कि उनके लिए इससे बेहतर दीवाली नहीं हो सकती.

अजय चौटाला ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस कुछ भी कहे, ये सरकार पांच साल तक चलेगी. अजय चौटाला ने कहा, 'एक पिता के लिए इससे बेहतर अवसर और क्या हो सकता है? कांग्रेस जो चाहे कह सकती है, लेकिन ये सरकार 5 साल तक चलेगी और हरियाणा के विकास के लिए काम करेगी. इससे बेहतर दीवाली नहीं हो सकती थी.'

दुष्यंत के पिता अजय चौटाला बोले- ये सरकार पांच साल तक चलेगी, देखें वीडियो

गठबंधन ज्यादा दिन नहीं टिकेगा- हुड्डा
जेजेपी-बीजेपी गठबंधन पर बनी नई सरकार पर पूर्व सीएम और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तंज कसा है. हुड्डा ने कहा कि जेजेपी का बीजेपी को समर्थन देने के निर्णय से उनकी पोल खुल चुकी है. हुड्डा ने कहा कि जनता ने बीजेपी के खिलाफ जेजेपी को वोट दिए थे, लेकिन जेजेपी ने उनकी कद्र नहीं की. हुड्डा ने कहा कि जेजेपी ने सत्ता के लिए जनता के फैसले को ताक पर रखकर ये फैसला लिया है.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये सरकार मतलबी है इनको जनता से कोई लेना-देना नहीं. हुड्डा ने कहा कि मैं शुभकामनाएं देता हूं कि ये सरकार कुछ दिन चले. लेकिन मुझे नहीं लगता ये गठबंधन ज्यादा दिन टिकने वाला है. आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में जेजेपी के समर्थन से दूसरी बार सरकार बनाई है.

मनोहर लाल ने दूसरी बार ली हरियाणा के सीएम की शपथ
रविवार को मनोहर लाल खट्टर ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. दूसरी बार प्रदेश के सीएम बने मनोहर लाल प्रदेश के 11 वें मुख्यमंत्री हैं. वहीं जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने दोनों नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. आज सिर्फ मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला ने ही शपथ ली, किसी और मंत्री को आज शपथ नहीं दिलाई गई.

ये भी पढ़ें-JJP-BJP गठबंधन की नई सरकार पर जमकर बरसे हुड्डा, 'ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी सरकार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details