चंडीगढ़:जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने आज डिप्टी सीएम की शपथ ली. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दुष्यंत चौटाला के पिता और जेजेपी सुप्रीमो अजय चौटाला ने कहा है कि उनके लिए इससे बेहतर दीवाली नहीं हो सकती.
अजय चौटाला ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस कुछ भी कहे, ये सरकार पांच साल तक चलेगी. अजय चौटाला ने कहा, 'एक पिता के लिए इससे बेहतर अवसर और क्या हो सकता है? कांग्रेस जो चाहे कह सकती है, लेकिन ये सरकार 5 साल तक चलेगी और हरियाणा के विकास के लिए काम करेगी. इससे बेहतर दीवाली नहीं हो सकती थी.'
गठबंधन ज्यादा दिन नहीं टिकेगा- हुड्डा
जेजेपी-बीजेपी गठबंधन पर बनी नई सरकार पर पूर्व सीएम और सीएलपी लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तंज कसा है. हुड्डा ने कहा कि जेजेपी का बीजेपी को समर्थन देने के निर्णय से उनकी पोल खुल चुकी है. हुड्डा ने कहा कि जनता ने बीजेपी के खिलाफ जेजेपी को वोट दिए थे, लेकिन जेजेपी ने उनकी कद्र नहीं की. हुड्डा ने कहा कि जेजेपी ने सत्ता के लिए जनता के फैसले को ताक पर रखकर ये फैसला लिया है.