चंडीगढ़:केंद्र सरकार की अग्निपथ नीति के विरोध में देशभर में अभी भी युवा जहां अपना विरोध जता रहे हैं तो वहीं राजनीतिक दल भी इस मुद्दे पर लगातार अपनी आवाज को उठा रहे हैं. इसी के तहत इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal Haryana) के विधायक अभय चौटाला के नेतृत्व में इनेलो के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को इस नीति के विरोध में ज्ञापन सौंपा. मीडिया से मुखातिब होते हुए अभय चौटाला ने कहा कि अग्निपथ व अग्निवीर का नया एजेंडा बीजेपी की केंद्र सरकार लाई (Abhay Chautala on Agnipath Scheme) है.
अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा पहले भी इस तरह का एक ऐसा ही एजेंडा लाया गया था जिसका किसानों ने लगातार एक साल तक विरोध किया था. उन्होंने कहा अगर उस पर भी पहले संसद में चर्चा हुई होती तो इतना विरोध न होता. उन्होंने कहा कि पहले भी सरकार कृषि कानून इसलिए लाई थी क्योंकि वे देखना चाहते थे कि किसान कितना लंबा विरोध कर सकते हैं. आज इस देश के जवान को देखना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि अगर देश के जवान 4 साल के लिए भर्ती किए जाएंगे. पेंशन व एक्स सर्विसमैन का उसको लाभ न मिले तो फिर कोई भी सैनिक देश की सीमा पर नहीं लड़ेगा. उन्होंने कहा कि 4 साल में कोई ट्रेनिंग नहीं हो सकती, हर किसी की 1 साल 6 माह में छोटी मोटी ट्रेनिंग होती है और कम से कम एक सैनिक को बनने में 5 से 6 साल लग जाते (Abhay Chautala on bjp) हैं. उन्होंने कहा कि हमने आज अमेरिका व रशिया का हाल देख लिया है. ये हमारी फौज को भी कमजोर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि देश के युवाओं को आंदोलन करना पड़े.