चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत का असर पंजाब विश्विद्यालय के छात्र संघ चुनाव में भी देखने को मिला. आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति के उम्मीदवार आयुष खटकड़ अध्यक्ष (Ayush Khatkar Elected PU President) पद पर विजयी रहे. आयुष ने एबीवीपी के हरीश गुज्जर को करीब 650 वोटों से हराया है. आयुष खटकड़ को सबसे ज्यादा 2712 वोट मिले हैं तो ABVP के हरीश गुज्जर को 2052 हासिल हुए.
छात्र संघ चुनाव में SFS की भवनजोत कौर को 864 वोट, PSU (ललकार) के गुरजीत सिंह को 411, NSUI के गुरविंदर सिंह को 1582, SATH के जोध सिंह को 382, SOI के माधव शर्मा को 1336, PUSU की शिवाली को 408 वोट मिले. वहीं 172 स्टूडेंट्स ने NOTA को वोट दिया. इसी तरह वाइस प्रेजिडेंट NSUI के हर्षदीप सिंह बाथ बने हैं. उन्हें 3514 वोट हासिल हुए. HIMSU+HPSU के सांझे उम्मीदवार असीम चरस को 3275 और PUSU के समरबीर सिंह कंबोज को 2252 वोट मिले. 809 स्टूडेंट्स ने NOTA दबाया.
सेक्रेटरी पोस्ट पर INSO के प्रवेश बिश्नोई को जीत मिली है. उन्हें 4275 वोट मिला. दूसरे नंबर पर NSUI के सागर बावा को 3131 वोट, PUSU के सक्षम गर्ग तीसरे नंबर पर रहे और 1390 वोट मिले. इनके अलावा स्वतंत्र उम्मीदवार विश्वजीत सिंह को 265 वोट हासिल हुए. 777 स्टूडेंट्स ने NOTA का प्रयोग किया.