चंडीगढ़: शहर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं बुधवार को चंडीगढ़ में 91 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 2396 हो गई है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1012 है.
वहीं बुधवार को चंडीगढ़ पीजीआई में 74 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. ये व्यक्ति सेक्टर-24 का रहने वाला था और पहले से बीमार चल रहा था. इसके अलावा 108 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिनमें से 79 मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है.