हरियाणा में 8 नये उपमंडल बनाने का ऐलान, यहां देखिए लिस्ट - हरियाणा में 8 नये उपमंडल का गठन
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 8 नये उपमंडल (New Sub Divisions in Haryana) बनाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसका ऐलान किया.
New Sub Divisions in Haryana
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 8 नए उपमंडल के गठन को मंजूरी दे दी है. जो नये उपमंडल बनाये जायंगे उनमें बवानीखेड़ा (भिवानी), मानेसर (गुरुग्राम), जुलाना (जींद), नीलोखेड़ी (करनाल), नांगल चौधरी (महेंद्रगढ़), इसराना (पानीपत), कलानौर (रोहतक) और छछरौली (यमुनानगर) शामिल हैं. मुख्यमंत्री खट्टर ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. सीएम ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए ये फैसला लिया गया है.