हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रविवार को चंडीगढ़ में कोरोना के 64 नए केस मिले, 94 को अस्पताल से मिली छुट्टी

रविवार को चंडीगढ़ में कोरोना के 64 नए केस सामने आए हैं. जबकि एक 57 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

64 new corona positive case found in chandigarh
रविवार को चंडीगढ़ में कोरोना के 64 नए केस मिले

By

Published : Oct 18, 2020, 8:11 PM IST

चंडीगढ़:रविवार को चंडीगढ़ में कोरोना के 64 नए मामले सामने आए. जिससे चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 13646 तक पहुंच गई. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 884 है. वहीं सेक्टर 26 की रहने वाली 57 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से अभी तक 208 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके अलावा 94 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 12554 तक पहुंच गई है. चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 95022 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 80799 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 577 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 114 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

इससे पहले शनिवार को एक दिन में हरियाणा 1148 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. लेकिन ठीक हुए मरीजों ने चिंता की लकीर को धुंधला कर दिया है. अभी स्वास्थ्य विभाग ने नए मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 271 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 159, हिसार 118, सोनीपत 47, रोहतक 129, पंचकूला 37, सिरसा 72 और पलवल में 26 नए केस सामने आए हैं. हरियाणा में अब तक 1,49,081 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 10,265 एक्टिव मरीज हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा का रिकवरी रेट 92 प्रतिशत के पार, शनिवार को 1318 मरीज हुए ठीक

ABOUT THE AUTHOR

...view details