चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि प्रदेश के विद्यार्थियों को अगामी5 मई को 5 लाख टैबलेट वितरित किए जाएंगे. जिससे प्रदेश के बच्चे अब 21वीं सदी के कौशल को सीख सकेंगे. शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सोमवार को चण्डीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 3 लाख टैबलेट 10 वीं तथा 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 5 मई को बांटे जाएगें. बाकी 2 लाख टैबलेट मई, 2022 के अन्त तक दिए जाएंगे. जिससे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों को लागू करने में सहायता मिलेगी.
शिक्षा मंत्री ने ई-अधिगम एडवांस डिजिटल हरियाणा इनिशिएटिव ऑफ गवर्नमेंट विद अडाप्टिव मॉडयूलस (शिक्षा के नए रंग टैबलेट के संग) को लांच किया. जो शिक्षा और विद्यार्थियों के भविष्य को नए आयाम देगा. इससे डिजिटल इंडिया के सपने को भी आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 119 खण्डों में भी टैबलेट वितरण समारोह में जनप्रतिनिधि मंत्री, सांसद, विधायक और जिला उपायुक्त इसी दिन टेबलेट विद्यार्थियों को बांटेगे. उन्होंने कहा कि 5 मई को महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक के टैगोर ऑडिटोरियम में सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण के कार्य का शुभांरभ किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.