हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में 5 मई को मिलेंगे छात्रों को मुफ्त टैबलेट, जानिए कहां-कहां है वितरण कार्यक्रम

हरियाणा में छात्रों को मुफ्त टैबलेट (Free tablet to students in Haryana) देने की शुरुआत हो गई है. प्रदेश में 5 मई यानि गुरुवार से अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए 5 लाख टैबलेट वितरित किये जायेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक के टैगोर ऑडिटोरियम में सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण कार्य का शुभांरभ करेंग.

Free tablet to students in Haryana
Free tablet to students in Haryana

By

Published : May 2, 2022, 9:02 PM IST

Updated : May 4, 2022, 10:53 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि प्रदेश के विद्यार्थियों को अगामी5 मई को 5 लाख टैबलेट वितरित किए जाएंगे. जिससे प्रदेश के बच्चे अब 21वीं सदी के कौशल को सीख सकेंगे. शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सोमवार को चण्डीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 3 लाख टैबलेट 10 वीं तथा 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 5 मई को बांटे जाएगें. बाकी 2 लाख टैबलेट मई, 2022 के अन्त तक दिए जाएंगे. जिससे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों को लागू करने में सहायता मिलेगी.

शिक्षा मंत्री ने ई-अधिगम एडवांस डिजिटल हरियाणा इनिशिएटिव ऑफ गवर्नमेंट विद अडाप्टिव मॉडयूलस (शिक्षा के नए रंग टैबलेट के संग) को लांच किया. जो शिक्षा और विद्यार्थियों के भविष्य को नए आयाम देगा. इससे डिजिटल इंडिया के सपने को भी आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 119 खण्डों में भी टैबलेट वितरण समारोह में जनप्रतिनिधि मंत्री, सांसद, विधायक और जिला उपायुक्त इसी दिन टेबलेट विद्यार्थियों को बांटेगे. उन्होंने कहा कि 5 मई को महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक के टैगोर ऑडिटोरियम में सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण के कार्य का शुभांरभ किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.

हरियाणा में इस तारीख को मिलेंगे छात्रों को मुफ्त टैबलेट, जानिए कब और किसको मिलेगा

टैबलेट सैमसंग A7 लाइट T225 मॉडल होगा. जिसका आकार 8.7 इंच व मूल्य 12 हजार 400 रूपऐ प्रति टैबलेट होगा. जिसमें इंटरनेट, फ्री 2जीबी प्रतिदिन डेटा, पीएएल सॉफ्टवेयर की भी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि 2जीबी डेटा विद्यार्थियों को फ्री दिया जाएगा. इन्टरनेट डेटा पर पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा. इस टैबलेट की एक वर्ष की गांरटी होगी. खराब होने पर कंपनी ठीक करेगी.


सिम पर 50 करोड रुपये, पीएएल सॉफ्टवेयर पर 10 करोड़ रूपये तथा टैबलेट पर 620 करोड रूपये खर्च होगें. हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अधिकतर विद्यार्थी निम्न मध्यम परिवारों से आते हैं. जिनके घरों में डिजिटल संसाधनों की कमी है. जो इस कारण से पिछड़ जाते थे. अब परीक्षा परिणाम में न केवल पास प्रतिशत बढ़ेगा बल्कि प्राप्त अंकों का प्रतिशत भी बढेगा. कंवरपाल गुर्जर, शिक्षा मंत्री, हरियाणा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजीटल इंडिया‘ का सपना पूरा करने में ये टैबलेट हमारी बहुत मदद करेगा. शिक्षा मंत्री ने ये जानकारी भी दी कि गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रदेश के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. ब प्रदेश के स्कूल 4 मई से सुबह 7 बजे से 12 बजे तक चलेंगे.

Last Updated : May 4, 2022, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details