चंडीगढ़: शहर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से प्रतिदिन 15 से 20 नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं गुरुवार को तो चंडीगढ़ में 38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 1016 हो गई है. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना के बढ़ते के केसों पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है बल्कि कोरोना के केसों की रफ्तार काफी तेज हो गई है.
इन क्षेत्रों में मिले नए मरीज
गुरुवार को जो 38 नए मरीज मिले हैं वे सेक्टर-11, पीजीआई, धनास, मनी माजरा, किशनगढ़, सेक्टर-38, सेक्टर-46, सेक्टर-48, सेक्टर-52, सेक्टर-40, सेक्टर-15, सेक्टर-25, सेक्टर-10, सेक्टर-26, सेक्टर-12 से सामने आए हैं. इसी के साथ अब चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 355 हो गई है.