हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में एक हजार पार हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

चंडीगढ़ में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को चंडीगढ़ में एक दिन में 38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 1000 के पार हो गई है.

chandigarh corona update
chandigarh corona update

By

Published : Jul 30, 2020, 8:04 PM IST

चंडीगढ़: शहर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से प्रतिदिन 15 से 20 नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं गुरुवार को तो चंडीगढ़ में 38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 1016 हो गई है. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना के बढ़ते के केसों पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है बल्कि कोरोना के केसों की रफ्तार काफी तेज हो गई है.

इन क्षेत्रों में मिले नए मरीज

गुरुवार को जो 38 नए मरीज मिले हैं वे सेक्टर-11, पीजीआई, धनास, मनी माजरा, किशनगढ़, सेक्टर-38, सेक्टर-46, सेक्टर-48, सेक्टर-52, सेक्टर-40, सेक्टर-15, सेक्टर-25, सेक्टर-10, सेक्टर-26, सेक्टर-12 से सामने आए हैं. इसी के साथ अब चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 355 हो गई है.

कोरोना संक्रमित मरीज को अस्पताल ले जाते हुए स्वास्थ्य कर्मी.

चंडीगढ़ में कोरोना से अब तक 14 की मौत

इसके अलावा गुरुवार को 36 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई. जिसके बाद चंडीगढ़ में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 647 तक पहुंच चुकी है जबकि चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से 14 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 13,683 लोगों की सेंपलिंग की जा चुकी है जिसमें 12,601 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. तीन सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया था जबकि 63 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें- रोहतक PGI का दावा: हेपेटाइटिस की दवा मार सकती है कोरोना, ट्रायल की मांगी अनुमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details