हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

22 अगस्त का पंचांगः रक्षाबंधन और भद्रा की विशेष जानकारी, जानिए क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का पंचांग.

22-august-panchang-rakshabandhan-and-bhadra-special-know-shubh-mauhurat-of-rakhi
22 अगस्त का पंचांगः रक्षाबंधन और भद्रा की विशेष जानकारी, जानिए क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

By

Published : Aug 22, 2021, 7:25 AM IST

हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.

22 अगस्त, रविवार
शनिवार शाम 7:00 बजे से भद्रा का प्रारंभ हो चुका है, इसकी समाप्ति आज रविवार प्रातः 6:12 बजे हो जाएगी. इसी कारण इस वर्ष रक्षाबंधन के त्योहार पर भद्रा का दोष नहीं होगा. भद्रा दोष नहीं होने से प्रातः काल से लेकर पूर्णिमा तिथि की समाप्ति शाम 5:30 तक किसी भी वक्त राखी बांधी जा सकती है. अगर आप शुभ चौघड़िया में राखी बांधना चाहते हैं, तो मुहूर्त इस प्रकार रहेगा...

चर सामान्य चौघड़िया मुहूर्त: प्रातः 07:34 से प्रातः 09:10 तक रहेगा
लाभ चौघड़िया मुहूर्त: प्रातः 09:10 से प्रातः10:46 तक रहेगा.

पूर्णिमा व्रत आज

पंचक प्रारंभ: आज प्रातः 07:57 से पंचक प्रारंभ हो रहे हैं
पंचक समाप्ति: 26 अगस्त गुरुवार रात 10:29 तक पंचक रहेंगे, उसके उपरांत पंचक समाप्ति होगी.

ये भी पढ़ें-Raksha Bandhan 2021: यहां जानिये रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त

नक्षत्र:धनिष्ठा नक्षत्र शाम 07:40 तक उसके उपरांत शतभिषा नक्षत्र
राशि:मकर राशि शाम 07:57 तक उसके उपरांत कुंभ राशि

शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन
चर सामान्य: प्रातः 07:34 से प्रातः 09:10 तक
लाभ: प्रातः 09:10चर सामान्य से प्रातः 10:46 तक
अमृत: प्रातः 10:46 से दोपहर 12:22 तक
शुभ: दोपहर 01:57 से दोपहर 03:33 तक

शुभ चौघड़िया मुहूर्त रात्रि
शुभ:शाम 06:45 से रात 08:09 तक
अमृत: रात 08:09 से रात 09:33 तक
चर सामान्य: रात 09:33 से रात 10:58 तक
लाभ: रात 01:46 से रात 03:10 तक
शुभ: रात 04:34 से प्रातः 05:59 तक

ये भी पढ़ें-राखी का लिफाफा: एक कहानी जो आपकी पलकें नम कर देगी

अभिजीत सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त:दिन के 11:56 से दोपहर 12:47 तक

आज का शुभ अंक: 5 6 और 9

राहुकाल:शाम 05:09 से शाम 06:45 तक
(इसमें शुभ कार्य करना निषेध है)

दिशाशूल:आज के दिन पश्चिम दिशा यात्रा करने की मनाई है, अगर जाना जरूरी हो, तो घर से गुड़ खाकर निकलें, कार्य में सफलता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details