चंडीगढ़ःआपको याद होगा पिछले दिनों एक अजीबोगरीब शादी(Unique love story Haryana) का मामला हरियाणा से सामने आया था. जिसमें 19 साल की लड़की से 67 साल के बुजुर्ग ने शादी (19 years girl 67 years old married) की थी. इनका दावा था कि ये दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. ये प्रेमी जोड़ा हाईकोर्ट(haryana punjab high court) में सुरक्षा की मांग करने के लिए पहुंचा था. इन दोनों की उम्र में अंतर देखकर हाईकोर्ट के जज भी चौंक गए थे और उन्होंने इस मामले की जांच पलवल एसपी को सौंप दी थी.
दरअसल जज जानना चाहते थे कि कहीं इसके पीछे कोई और वजह तो नहीं है. या फिर ऐसा तो नहीं है कि लड़की पर किसी तरह से दबाव बनाकर शादी कर दी गई है.अब पुलिस ने जांच करने के बाद अपनी पूरी रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की है. इस रिपोर्ट में निकलकर सामने आया है कि इस मामले में किसी भी तरह के दबाव की आशंका जांच में नहीं पाई गई. लड़की ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद एसडीएम के पास बयान दर्ज कराए जिसमें उसन साफ किया कि किसी ने भी उस पर दबाव नहीं बनाया है. बल्कि वो 67 साल के बुजुर्ग से प्यार करती है.
इस मामले को लेकर पुलिस ने लड़की के भाई और मां से भी पूछताछ की, जिसमें उन्होंने कहा कि लड़की ने हमारी मर्जी से उस बुजुर्ग से शादी की है और हमें इस शादी से कोई ऐतराज नहीं है. इसीलिए पुलिस ने इस मामले में किसी भी तरह की जोर जबरदस्ती से इनकार किया है.